जमशेदपुर :- ब्लैकमेलिंग का झूठा मामला परसुडीह थाने में दर्ज कराये जाने के कारण परेशान बारीगोड़ा के आशुतोष कुमार (26) ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्य कर ली. घटना के पहले उसने दीवार पर ही सुसाइड नोट लिख दिया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. परिवार के लोगों ने बताया कि आशुतोष के साथ-साथ अन्य तीन लड़कों पर 16 अप्रैल को एक लड़की ने ब्लैकमेलिंग करने का मामला परसुडीह थाने में दर्ज कराया गया था. इस मामले से उसे कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन उसका भी नाम डाल दिया गया था. इससे वह काफी परेशान था. वह कई दिनों से तनाव में चल रहा था. एक दिन पहले पुलिस घर पर छापेमारी करने के लिये पहुंची थी और दूसरे दिन उसने आत्महत्या कर ली.