सरायकेला-खरसावां :- सरायकेला-खरसावां जिले के चर्चित कन्हैया सिंह हत्याकांड के फरार चल रहे दो आरोपी छोटू दिग्गी उर्फ डिक्की और रवि सरदार ने पुलिसया दबाव में आकर अंतत: कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दोनों ने सरायकेला कोर्ट की सीजेएम मंजू कुमारी के अदालत में सरेंडर किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब आदित्यपुर पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
ये है मामला
बता दे कि 29 जुलाई की रात पूर्व विधायक अरविंद सिंह के सारे कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने हत्या आरोपी कन्हैया सिंह की बेटी अपर्णा सिंह, उसके प्रेमी राजवीर सिंह और शूटर निखिल गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेजा था. वहीं पुलिस ने कांग्रेस नेता छोटराय किस्कू के नाबालिग बेटे को भी पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा था. इस मामले में छोटू दिग्गी और रवि सरदार की संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस लगातार दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
Reporter @ News Bharat 20