धालभूमगढ़ में चोरी टेंपो सहित दो गिरफ्तार।

Spread the love

धालभूमगढ़:- थाना प्रभारी संतन तिवारी एवं पुलिस की सक्रियता के कारण 24 घंटे के अंदर चोरी हुई टेंपो एवं चोरों को पुलिस ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया,धालभूमगढ़ थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो ने संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी देते हुए बताया कि धालभूमगढ़ थाना कांड संख्या 37 दिनांक 26 अगस्त को तेतुलडांगा के तपन अधिकारी ने लिखित शिकायत की थी कि एनएच-18 अंतर्गत सोनाखुन के पास उनके टेंपो (जेएच05एवाई 2474) की 25 अगस्त की रात चोरी हो गई थी।

टेंपो चोरी की घटना मिलते ही थाना प्रभारी संतन तिवारी, ओअनी अवनीश कुमार, एएसआइ जयप्रकाश यादव एवं पुलिस बल ने सुंदरनगर थाना पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा गांव से टेंपो चोरी में शामिल आनंद अग्रवाल एवं छोटू राव बर्मामाइंस निवासी को टेंपो के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि चोर टेंपो लेकर चाकुलिया, घाटशिला व धालभूमगढ़ से आता था और चोरी की घटना को अंजाम देता था। पूर्व में भी आनंद अग्रवाल घाटशिला थाना कांड संख्या 18/2006 में जेल जा चुका है। इसके अलावा छोटू राव आरपीएफ थाना जमशेदपुर में 2005 में चोरी के मामले में सजा काट चुका है। बताया जा रहा है कि केबुल व लोहे का समान चोरी करना इसका पेशा है। आए दिन एनएच किनारे हो रही चोरी की घटना अंजाम देता था। चोरी की घटना को रोकने के लिए धालभूमगढ़ पुलिस सक्रिय है। इसी वजह से इन चोरों को गिरफ्तार किया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *