

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- पोटका के हरिणा में लगे मेला से घुमकर लौटने के दौरान बागबेड़ा ग्वाला पट्टी के रहने वाले दो बाइक सवार युवकों को एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है। उनका ईलाज खासमहल के सदर अस्पताल चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना कोवाली बुकामडीह की है। अचानक से कार और स्कूटी में सीधी टक्कर हो गई थी। घटना के बाद कार चालक वाहन समेत फरार होने में सफल रहा। घायलों का नाम अभिषेक कुमार और कृष्ण कुमार है। इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर कोवाली पुलिस भी पहुंची थी और घायलों को अस्पताल तक भिजवाने में मदद की। गौरतलब है कि हरिणा में रजो मेला इन दिनों चल रहा है। इस मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दोनों घायल इसी मेला में घुमने गए हुए थे।
