जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव में दो बाइक आपस में टकरा गई. इस घटना में दोनो बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की पीसीआर वाहन ने सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम पहुंचाया जहां एक युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे तत्काल टीएमएच रेफर कर दिया गया. हालांकि टीएमएच ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी पंचवटी नगर निवासी बबलू कर्मकार और उसका साथी सुकुमार पात्रो डोबो के एक गैरेज में काम करते है. दोनो एक बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे. डोबो पुल पार करने के बाद दोनो गलत दिशा से गोलचक्कर की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच जुगसलाई कुंवर सिंह चौक निवासी अभय गुप्ता अपने देवघर निवासी साथी कुमार गौरव के साथ कदमा से साकची की ओर जा रहा था. पुल के पास ही दोनो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना के बाद पीसीआर वाहन से सभी घायलों को एमजीएम ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर अभय को टीएमएच रेफर किया गया. टीएमएच ले जाने के दौरान अभय की मौत हो गई. वहीं कुमार गौरव का पैर टूट गया है और सुकुमार की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)