तालाब में डूबने से मां सहित 2 बच्चों की मौत, बचाने के लिए पानी में कूदी थी महिला

Spread the love

दुकमा:- झारखंड के दुमका (Dumka) जिले में दो बच्चों और एक महिला की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई. उपमंडलीय अधिकारी माहेश्वर महतो (Maheshwar Mahato) ने बताया कि घटना रविवार को हंसडीहा थाना क्षेत्र के अलुबेड़ा गांव (Alubeda Village) की है, जब सात वर्षीय बिमल मुरमू और छह साल के राजकुमार हेमब्रम तालाब में नहाने गए थे. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर बिमल की मां सूरजमणि ने उन्हें बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी लेकिन वह भी उसमें डूब गईं. अधिकारी ने बताया कि सूरजमणि का शव ग्रामीणों की मदद से कल देर शाम को तालाब से निकाल लिया गया था लेकिन बच्चों के शव सोमवार सुबह तालाब से निकाले जा सके.

वहीं, शुक्रवार को देवघर जिले में भी कुछ इसी तरह की खबर सामने आई थी. तब मनसा पूजा में अपने मामा घर पहुंचे खागा के सलदाहा ज्ञानडीह में दो सहोदर भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. दोनों की उम्र क्रमश: छह और चार वर्ष थी. स्वजनों का मुताबिक, गोड्डा पथरगामा निवासी विजय राउत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आठ दिन पहले मनसा पूजा मनाने के लिए ससुराल सलदाहा ज्ञानडीह आया हुआ था. शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे विजय का छह वर्षीय बेटा आर्यन और चार वर्षीय अमन दोनों घर के समीप स्थित तालाब गया हुआ था, जहां गहरे पानी में दोनों बच्चे डूब गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *