

करगहर/रोहतास:- पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो पर नकेल कसने के अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को करगहर पुलिस ने बाईक पर जा रहे दो लोगो को एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस एवं अन्य समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान दो लोग अपने हिरो होंडा ग्लैमर UP 66 H 6346 पर बैठकर जा रहे थे। वही वाहन चेकिंग के दौरान परसिया कोचस के फैयाज अहमद अंसारी पिता मौलाना तौफिक अंसारी एवं कादिर हुसैन पिता काश्मीरी खलिफा के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है । दोनो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।


Reporter @ News Bharat 20