बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बड़ापारुलिया गांव में बुधवार से दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसका दोधी महोत्सव शुक्रवार को होगा। पुजारी लालटु दास द्वारा दो किलोमीटर दूर पाथरघाटा कृष्ण मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्ति हरि मंडप में स्थापना कर पूजा-अर्चना करके हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। यहां पूजा कराने के लिए सैकड़ों के संख्या में भक्त जूटे थे। दो दिन तक शाम को श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बितरण किया गया।इस दौरान ओड़िसा और बंगाल से कीर्तन दल ने गटी नृत्य,अग्नि नृत्य आदि कीर्तन कर भक्तो की मन मोहा। मौके पर कमेटी के सभी सदस्य नामसंकीर्तन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
Reporter @ News Bharat 20