जमशेदपुर (संवाददाता ):- बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के श्रीमंगलम के रोड निवासी सतीश कुमार ठाकुर शुक्रवार की शाम अपने घर के निकट ही मोबाइल लेकर किसी से बात कर रहे थे. इस बीच ही दो बदमाश पीछे से आए थे और झपट्टा मारकर छीन लिया था. इसके बाद वे मौके से फरार हो गये थे. घटना को देखने के बाद स्थानीय लोग सक्रिय हो गये और दोनों बदमाशों को खदेड़कर धर-दबोचा और उसकी पिटाई करने क बाद पुलिस को सौंप दिया.
आदित्यपुर के रहने वाले हैं दोनों बदमाश
लोगों के चंगूल में आए बदमाश आदित्यपुर आशियाना रोड के रहने वाले अंकित कुमार सिंह और आदित्यपुर माझीटोला के रहने वाले पवन कुमार शामिल है. घटना के संबंध में बिष्टुपुर पुलिस ने सतीश ठाकुर के बयान पर मोबाइल लूट का एक मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)