

जमशेदपुर:- बागबेड़ा थाना अंतर्गत रेलवे स्कूल के पास मोबाइल पर बात कर जा रहे बागबेड़ा गांधीनगर निवासी शंकर लाल से दो बदमाशों ने मोबइल की छिनतई कर ली. शंकर ने दोनों का पीछा भी किया पर दोनों तेजी से मौके से फरार हो गए. इधर, घटना के बाद शंकर ने बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार शंकर बुधवार सुबह 8.45 बजे रेलवे स्कूल मैदान से होते हुए मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था. तभी मैदान में बैठे दो युवक उसके पास आए और मोबाइल छिनकर फरार हो गए. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

