चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो में लेवी वसूलने के लिए निकले दो नक्सलियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. इसमें से एक का नाम बिरसा पूर्ति और दूसरे का सोम बोदरा है. दोनों पहले भी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन में रहकर लेवी वसूल करने के आरोप में जेल जा चुके हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया है कि हाल ही में जेल से छूटा है और फिर से लेवी वसूलने का काम शुरू कर दिया था.
चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा के अनुसार टेबो थाना क्षेत्र के करला-चंपुवा के हेंसाडीह में लेवी के लिए दोनों लोगों को धमका रहे थे. इसकी जानकारी गुप्त रूप से एसपी को मिली थी. इसके बाद एक टीम बनाकर पुलिस बल को लगाया गया था. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को सोंगरा गांव से गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ सीएलए और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.