बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बरसोल अंतर्गत बारासती व खांडामौदा में बिजली चोरी के विरुद्ध चलाई जा रही अभियान में दो लोगो को पकड़ा गया। दोनो लोगों पर बरसोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में बिजली विभाग के एसडीओ विजय घोष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है, कि बारासती गांव निवासी पिजुष सतुआ व खांडामौदा गॉव निवासी लंबदर कुँअर को मीटर को बाईपास कर हुक करते हुए बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। इसको लेकर पिजुष सतुआ पर 49 हाजार और लंबदर कुँअर पर 19 हाजार का जुर्माना लगाया गया है।इसकी जानकारी देते हुए हुए थाना प्रभारी ससि कुमार ने बताया कि दोनों के ऊपर केस नंबर 51-21 व धारा 135,138 भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।दोनों के घर पर तार व विभिन्न विद्युत सामग्री जब्ज की गई।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)