कोचस(रोहतास):- बिहार मे पंचायती चुनाव को लेकर शराब माफियाओं के द्वारा भारी मात्रा में शराब माहौल को खराब करने के लिए दूसरे राज्यो से बिहार लाया जा रहा रहा है। इधर पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस लगातार वाहन जांच और अपराध को नियंत्रित करने में जुटी हुई है ऐसा ही घटना कोचस थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस गस्ती के दौरान मोहनिया रोड कोचस चौक के समीप शक होने पर एक बोलेरो पिकअप को धर दबोचा जैसे ही कारोबारी प्रशासन को देख गाड़ी छोड़ भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अपराधियों को पकड़ कर पिकअप सहित थाने लाए जहां गाड़ी को तलाशी करने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया बोलेरो पिकअप वैन गाड़ी नंबर Up-67T2869, है,पिकअप में लगभग 31 कार्टून 8 पीएम 180 एम एल का अंग्रेजी शराब और प्लास्टिक बोरा में 156 पीस फ्रूटी 8पीएम 180ml का कुल 1674 पीस और एक कार्टून में लगभग किंगफिशर बियर 24 पीस 500ml और चार बोतल ब्लेंडर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तस्करों द्वारा चुनाव को लेकर माल को डिलीवर करने के लिए ले जाया जा रहा था। पकड़े गए तस्कर सरोज कुमार उम्र लगभग 37 वर्ष पिता -पीतांबर साह ग्राम अमेठी थाना संझौली जिला रोहतास का रहने वाला है वही दूसरा तस्कर दिनारा थाना क्षेत्र के नरवर के रहने वाला विकास कुमार उम्र 25 वर्ष पिता अयोध्या साह का पुत्र है थाना अध्यक्ष नवरत्न चंद्र ने बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
Reporter @ News Bharat 20