

जमशेदपुर :- शहर में बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. फायरिंग की घटनाएं तो आम होती जा रही है. हालाकि पुलिस को मामले में सफलता भी हाथ लग रही है. कदमा के रामनगर निवासी जितेन और सूरज को स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी. दोनों के पैर और कंधे पर गोली लगी है और इलाज के लिए अस्पताल में भी पुलिस ने भर्ती कराया है.

परिवार के साथ लौट रहा था पार्टी समारोह से
बताया जा रहा है कि सूरज और जितेन एक पार्टी समारोह में गया हुआ था. रात के 2.30 बजे के आस-पास वे लोग घर लौट रहे थे. इसी बीच रामनगर के पास दोनों को गोली मारी गई. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. भुक्तभोगी घटना के बाद में पुलिस को सटीक जानकारी नहीं दे रहे हैं.