सरायकेला (एके मिश्र):-सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड के लाल बिल्डिंग के पास यूको बैंक में कोरोना गाइडलाइन के लोग उड़ा रहे हैं धज्जियांl आधार कार्ड बनाने के लिए जुट रही है भीड़l सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नहीं किया जा रहा है पालन l बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए फिलहालआधार कार्ड बनाने पर तत्काल रोक लगा देना चाहिए।
इस पूरे प्रकरण पर संवाददाता ने जब यूको बैंक के जोनल हेड रांची संदीप शर्मा से बात किया तो संदीप शर्मा द्वारा संवाददाता को बताया गया कि एलडीएम को इसके लिए शाम में ही बातचीत हुई हैl मैं अभी बाहर हूं।
वहीं सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज द्वारा शीघ्र मामले को गंभीरता से लेते हुए देखने की बातें कही।