सरायकेला खरसावां:- सरायकेला- खरसावां जिले की सामाजिक संस्था उद्गम ट्रस्ट का छठा रक्तदान शिविर 3 फरवरी को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए संस्था की संरक्षक सोनिया सिंह ने बताया, कि संस्था लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों की मदद कर रही है. उन्होंने पूर्व के सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा वैश्विक त्रासदी के दौर में उनके द्वारा किए गए रक्तदान का काफी लाभ हुआ और जरूरतमंदों को मदद किया गया. उन्होंने अन्य रक्त दाताओं से भी शिविर में पहुंच कर इसे सफल बनाने की अपील की. इससे पूर्व इचागढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत साधु चरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम की दिवंगत पार्षद राजमणि देवी, एवं महेंद्र सरदार को श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो की धर्म पत्नी उषा महतो, दिवंगत विधायक की पत्नी, पार्षद राजमणि देवी की पुत्रवधू एवं महेंद्र सरदार की पत्नी एवं पुत्र के अलावे आदित्यपुर नगर निगम के कई पार्षद एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक भी मौजूद रहे. श्रीमती सोनिया सिंह ने उक्त रक्तदान शिविर को दिवंगत जनप्रतिनिधियों को समर्पित करते हुए कहा शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर हम दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. विदित रहे कि उद्गम की ओर से बिहार झारखंड में 1 दिन में सबसे ज्यादा रक्तदान करने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है. जहां संस्था ने पहले ही रक्तदान शिविर में 1302 यूनिट रक्त संग्रह कर कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं सका है. मौके पर मौजूद दिवंगत पार्षद राजमणि देवी की पुत्रवधू अर्चना सिंह, पार्षद महेंद्र सरदार के पुत्र और दिवंगत पूर्व विधायक की पत्नी ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया और रक्त दाताओं से अधिक की अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की.