

जमशेदपुर:- जमशेदपुर वीमेंस युनिवर्सिटी में यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर डाक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन की अंतिम 04 सितम्बर 2021 से बढ़ाकर 08 सितम्बर 2021 तक कर दी गई है और नामांकन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2021 तक बढ़ा दी गई है। बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से 09 से 12 सितम्बर 2021 तक इच्छुक छात्राएँ आवेदन कर सकती हैं। इन सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 13 सितम्बर 2021 को जारी की जाएगी और वैरीफिकेशन 16 सितम्बर 2021 तक किया जाएगा। कक्षाएं 21 सितम्बर 2021 से आरंभ होंगीं। आवेदन व नामांकन में किसी भी तरह की सहायता वीमेंस युनिवर्सिटी के लिए चांसलर पोर्टल के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर ज्योतिप्रकाश महांती (7903668523) और तकनीकी विशेषज्ञ तपन कुमार मोदक (9334281529) से ली जा सकती है।


Reporter @ News Bharat 20