जमशेदपुर :- उलीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बीना गोराई ने शादी के छह साल के बाद अपने पति के खिलाफ मारपीट कर घायल करने और दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए एक मामला उलीडीह थाने में दर्ज कराया है. बीना गोराई का कहना है कि उसका पति गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा का रहने वाला है और उसका नाम मंटू गोराई है. उसकी शादी 11 मार्च 2016 को हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल में उसका पति दहेज के लिये प्रताड़ित करता था. जबतक वह मायका में रही, तबतक वह प्रताड़ित होती रही. बीना गोराई का कहना है कि वह अपने पति के साथ अब नहीं रह सकती है. अब वह पति के खिलाफ चाहती है कि कार्रवाई हो. घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. मामले में सत्यता पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.