दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- दावथ थाना क्षेत्र के बिठंवा गांव में रविवार की सुबह एक अनियंत्रित पीकप मिनी ट्रक ने एक किशोर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक बिठवा निवासी अरसद अंसारी का 11 वर्षीय पुत्र गुलाम सरवर अंसारी बताया जाता है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिठंवा गांव में रविवार की एक अनियंत्रित बीआर 38 जी 8597 पीकप मिनी ट्रक महुअरी गांव की तरफ से आ रहा था। अनियंत्रित वाहन ने पहले एक टेम्पो, एक गुमटीनुमा दुकान में टक्कर मारते हुए घर से साइकिल से दावथ बजार जा रहे अरसद अंसारी के 11वर्षीय पुत्र गुलाम सरवर अंसारी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं चालक वाहन छोड़ कर भागने में सफल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीकप मिनी ट्रक को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)