प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक 3 के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय क्षेत्रांतर्गत बिरसानगर किफायती आवास परियोजना अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों को लॉटरी के माध्यम से चयनित लाभुकों के मध्य हुआ आवास आवंटन

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसके लिये तृतीय चरण में कुल 696 चयनित लाभार्थी का आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्व सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा दिनांक 05.04.2023 को बिरसा मुंडा टाउन हॉल परिसर में सुबह 11 बजे Randomization इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के माध्यम से किया गया। जिसमें दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिको को भूतल में 65 तथा समान्य वर्ग में 631 लाभुकों को प्रथम से छठा तल्ला में आवास आवंटित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय सांसद प्रतिनिधि जमशेदपुर लोकसभा, माननीय विधायक, पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, निदेशक DRDA , पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर,अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर,अपर जिला दंडाधिकारी पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर,विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जमशेदपुर, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, PMAY-U विशेषज्ञ,उपस्थित हुये । आवास आवंटन कार्यक्रम मे लाभुकों ने काफी खुशी जाहिर की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *