संस्कार भारती ,राजनगर एक्सटेंशन इकाई के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय एकता दिवस एवं शुभ दीपावली के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम

Spread the love

जमशेदपु(संवाददाता ):-संस्कार भारती ,राजनगर एक्सटेंशन इकाई के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय एकता दिवस एवं शुभ दीपावली के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम ।कार्यक्रम के अध्यक्ष जाने-माने समाजसेवी एव उपन्यासकार रविंद्र कांत त्यागी एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर के हिंदी और भोजपुरी के गीतकार जमशेदपुर ,झारखंड से आए हुए माधव पांडे निर्मल ,विशिष्ट अतिथि सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, विभाग संयोजक ,संस्कार भारती, गाजियाबाद के डाक्टर राजीव पांडे, सेवानिवृत्त जिला जज रूप किशोर गुप्ता ,जिला संयोजक, संस्कार भारती ,गाजियाबाद अतुल प्रकाश भटनागर थे ।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात कुमारी पृथा ने सरस्वती वंदना के नृत्य प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता एवं दीपावली को संदर्भित करते हुए हिंदी भोजपुरी और मैथिली भाषा में गीत, गजल एवं कविताओं का पाठ किया गया ।कवियों एवं कवियत्रीयों में मंच के साथ-साथ अंजना शर्मा ,जयंती झा ,अजीत श्रीवास्तव, गार्गी कौशिक ,विनय कुमार झा ,जयप्रकाश द्विवेदी, एनसी पाराशर ,गोपाल गुंजन आदि ने अपनी रचनाओं से आम जन के जीवन में सुख ,शांति एवं समृद्धि की कामना की एवं राम राज्य की अवधारणा की अपेक्षा की ।राष्ट्र की समृद्धि एवं भारतीय संस्कृति के रक्षण एवं संवर्धन की कामना करते हुए राजकुमार त्यागी एवं मातादीन तिवारी ने भी समारोह को अपना स्वर दिया एवं समा बांधा ।,”सा कला या विमुक्तए “का संदेश देते हुए सचिव ,संस्कार भारती ,अनुराग त्यागी ने राजनगर एक्सटेंशन इकाई के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से सुधि श्रोताओं को अवगत कराया । इस अवसर पर माधव पांडे निर्मल जी को उनके मधुर गायन एवं कृतित्व के लिए अशोक श्रीवास्तव जी द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया। अजीत श्रीवास्तव को संस्कार भारती में राजनगर एक्सटेंशन इकाई का साहित्य विधा का प्रमुख बनाए जाने की घोषणा जिला संयोजक ,अतुल भटनागर द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कार भारती , राजनगर एक्सटेंशन इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल गुंजन कर रहे थे ।कार्यक्रम के दूसरे चरण में दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ जिसमें 251 दीपों को बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के द्वारा प्रज्वलित कर सबके जीवन में प्रकाश का संदेश दिया गया । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वाई सी कश्यप ने सभी के लिए दीपावली की एवं आने वाले छठ महापर्व की मंगल कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *