उपायुक्त के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक संपन्न,इस वित्तीय वर्ष निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए संग्रहण का विभाग वर समीक्षा कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-आज दिनांक 11 अगस्त 2021 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने इस वित्तीय वर्ष निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण का विभागवार समीक्षा किया तथा सभी विभागीय पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य के शेष बचे लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण में आ रही समस्या पर विस्तार पूर्वक वार्ता करते हुए आप से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम करने की बात कही।

इस वित्तीय वर्ष अब तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध विभागवार किए गए राजस्व संग्रहण की सूची निम्न प्रकार है 👇

वाणिज्य कर आदित्यपुर अंचल- 96.15%,वाणिज्य कर चाईबासा अंचल 107.75%,परिवहन विभाग – 41.92,एम भी आई सरायकेला – 21.45%,राष्ट्रीय बचत- 144%,निबंधन सरायकेला- 104.46%,निबंधन चांडिल – 100.78%,मत्स्य विभाग – 23.43%,उत्पाद अधीक्षक101.89%,नगर निगम आदित्यपुर- 114%,नगर पंचायत सरायकेला-79.57%,नगर परिषद कपाली- 94.4%,विधुत सरायकेला- 40.42%,विधुत आदित्यपुर- 80.58%,मैप तौल- 117%,सहकारिता विभाग- 0.17%,

बैठक के दौरान उपायुक्त शर्मा राजकमल के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं सभी सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *