उपायुक्त के अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यालय, अंचल कार्यालयों द्वारा किए जा रहें कार्यों का समीक्षा बैठक सम्पन्न

Spread the love

सरायकेला खरसावां:-समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में भू अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालाओ दुक़रा की जा रही कार्य प्रगति का समीक्षा गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम भू – अर्जन कार्यालय से संबंधित कार्यों का समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भूमि से संबंधित लंबित मामलों, सड़क निर्माण में बकाया भुगतान इत्यादि कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा भूमि संबंधित न्यालय मामलों के निष्पादन हेतु सभी SDO, LRDC एवं सभी CO सप्ताह में दो दिन न्यालय सत्र आयोजित करें। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा एनएच 32, 33 के निर्माण कार्य में आ रही समस्या समाधान पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। उन्होंने कहा एनएच 32, 33 जिले के लिए आधारभूत संरचना है इसे प्राथमिकता में ले कार्य किया जाए, निर्माण कार्य प्रगति में आ रही बधाओ को नियमानुसार सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर मामलों को निष्पादित करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालयों की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया गया। इस दौरान मोटेशन, सीमांकन, दाखिल खारिज, डीमार्केशन, E रेवेन्यू कोर्ट, न्यालय सम्बंधित मामले, मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान के चयन एवं सम्मान राशि भुगतान से संबंधित बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को मोटेशन, सीमांकन एवं भूमि संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन हेतु कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आपदा संबंधित किसी भी प्रकार के आवेदन को अति महत्वपूर्ण समझकर जल्द से जल्द निष्पादन कर आश्रित को लाभान्वित करें।
इस दौरान अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार के द्वारा अंचलवार मंकी,मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकूआ के रिक्त पदो का समीक्षा कर जल्द से जल्द रिक्त पदो पर चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने के निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने अंचलवार मानकी मुंडा, डाकुआ के सम्मान राशि भुगतान का समीक्षा कर सभी अंचल अधिकारियों को ससमय सम्मानराशि का भुगतान करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपस्थिति- उक्त बैठक में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, एलआरडीसी सरोज तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार सभी अंचलाधिकारी अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *