नमामी गंगे परियोजना के अन्तर्गत करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी से टपक रहा है पानी,प्रधान कि शिकायत के पश्चात भी बीना जांच किए ही अधिकारीयों ने लगाई रिपोर्ट

Spread the love

UP: सोनभद्र/नगवा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले डोरियां गांव में हर घर में नल योजना के अन्तर्गत तेनुडाही परियोजना के निर्माण पानी टंकी बने के पश्चात ही टपकने लगा पानी .गांव के लोगों में इस बात को लेकर गांव के लोगों में काफी नाराजगी का मौहल है अभी नयी टंकी का निर्माण हुए कुछ ही दिन हुए है और ए हाल जबकि अभी गांव के लोगों को इस सुविधा का लाभ भी नहीं उठा पाए हैं. गांव के जनता कि भलाई को देखते हुए डोरियां ग्राम प्रधान परमानन्द सिंह ने इस योजना अधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया गया है ताकि इस सम्सया का निवारण किया हो सके.

जब इस कि जानकारी नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह को हुई तो बुधवार को डोरियां गांव में भ्रमण के लिए पहुंचे गांव के लोगों से सारी सम्साय कि जानकारी ली. साथ ही पानी टंकी का निरीक्षण भी किया आंधी भरी टंकि में से पानी टपक रहा है. नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने टकि कि हालत देख कर नमामी गंगे परियोजना से बनी टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है यह भ्रष्टाचार का ही नतीजा है कि कुछ दिन पहले हुई निर्माण पानी टंकी का ए हाल है कि गांव में पानी भी सप्लाई नहीं कि जा सकती.

जब कि इसकी शिकायत नमामी गंगे परियोजना के उच्च अधिकारियों से भी कि गई है परंतु अधिकारियों कि तरफ़ से नीरासा ही हाथ आई है. जबकि इस पानी टंकी से डोरियां आमडीह कुरवल खलियारी रायपुर झरना कोहरवाल देवरी भैरोपुर वैनी पटवध अन्य 50गावो में इस टंकी से पानी कि स्पालाई होनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *