जुगसलाई /जमशेदपुर (संवाददाता ):-स्वच्छ भारत अभियान शहरी (2.0) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपने शहर को अव्वल बनाने की जद्दोजहद सिर्फ जुगसलाई नगर परिषद ही नहीं बल्कि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले बच्चे भी कर रहे।जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार “स्वच्छ कॉम्पिटिशन” के तहत “वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता ” का आयोजन ब्रांड एंबेसेडर के साथ समन्वयन किया गया।बच्चों द्वारा जगह जगह दीवारों को चिन्हित कर उसपे स्वच्छता संबन्धित पेटिंग कर लोगो को स्वछता का संदेश दे रहे।
कहां कहां किया गया
1. मनीष परफ्यूमरी, स्टेशन रोड, वार्ड नंबर 12, जुगसलाई
2. गोलछा बाजार, वार्ड 12, जुगसलाई
3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड 12, जुगसलाई
4. आरपी पटेल, वार्ड नम्बर 13, जुगसलाई
किसने लिया भाग
1. शाहिल शर्मा
2. मानसी
3. निकिता
4. श्री कुमारी
बच्चों ने बताया कि लोग बिना सोचे समझे इधर उधर पान खाकर थूक देते है, शौच करते है या कचरे फेक देते है जिससे दीवारे गंदी लगती है और साथ ही शहर की छवि धूमिल होती है।दीवारों में पेंटिग करके हम लोग ये संदेश देना चाहते है की स्वच्छता हमारे हाथ में है, हम अपनी छोटी छोटी आदतों में बदलाव करके अपने शहर को स्वच्छ बना सकते है।बतौर कार्यपालक पदाधिकारी, बच्चों द्वारा इस प्रकार का पहल काफी सराहनीय है। बच्चे किसी भी देश के भविष्य होते है, उनके द्वारा जागरुकता फैलाने हेतु इस तरह का कार्य करने से नगर परिषद् के नागरिक स्वच्छता को लेके और जागरूक होंगे।मौके पर नगर प्रबंधक, स्वच्छ्ता विषेषज्ञ, ब्रांड एंबेसेडर सुनीता शर्मा, चंद्रलाता जैन तथा प्रतिभागी मौजूद रहें।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)