पटना : बिहार में अनलॉक-1 को लेकर नीतीश सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। मंगलवार को क्रा’इसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक के बाद सीएम नीतीश ने इसकी जानकारी दी और लॉकडाउन खत्म होने के साथ-साथ नाइट क’र्फ्यू का भी एलान कर दिया। बिहार सरकार द्वारा लिए गये फैसले के मुताबिक अब सुबह 6 बजे से 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। सभी दुकानें एक दिन के अंतराल पर खुलेंगी। 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय खोले जा सकेंगे। किसानों की सुविधा के लिए कृषि और खाद से संबंधित दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। सार्वजनिक परिवहन में 50 फीसदी यात्री बैठ सकेंगे। निजी वाहन के परिचालन और पैदल आवागमन पर रोक समाप्त। राज्य में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलीवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे