उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलट गई उन्नाव के बांगरमऊ विधायक की कार, बाल-बाल बचे MLA श्रीकांत कटियार, बिहार के बक्सर से लौट रहे विधायक की गाड़ी मऊ जिले में एक्सप्रेस वे पलट गई, विधायक को आई मामूली चोंटे, प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह यहाँ शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वापस लौट रहे थे विधायक।