

चाकुलिया:- चाकुलिया प्रखंड के काशीडांगा और जिरापाड़ा चौक पर बुधवार की शाम पूर्वांचल आदिवासी कुड़मी समाज और कुड़मी सेना के संयुक्त तत्वावधान में चुआड़ विद्रोह के नायक शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति अनावरण हुआ. मौके पर अतिथि के रूप में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी व अन्य ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. समारोह में अतिथियों ने कहा कि आज शहीद रघुनाथ महतो के शहादत दिवस पर मूर्ति का अनावरण कर समाज के लोगों ने सही मायने में उन्हें श्रद्धांजलि दी है.स्थानीय लोगों को ही मिलनी चाहिए.समाज के लोग संगठित रहें तभी उनको हक और अधिकार मिलेगा. कुड़मी समाज के विकास के लिए सभी संगठित रहे. समाज के युवा शहीद रघुनाथ महतो को अपना आदर्श मानकर उनके बताएं मार्ग पर चलें तभी समाज का विकास होगा और समाज को उनका हक और अधिकार मिलेगा. सभी अतिथियों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन विकास महतो ने किया.मौके पर बसंत महतो, धनंजय महतो, मनोज महतो, महिला कमेटी की अध्यक्ष हेमावती महतो, सचिव रूपाली महतो, पंपा महतो, अनिमेश महतो, सोमु महतो, गुनाधर महतो, दिलीप महतो, रविन्द्र नाथ महतो, सहदेव महतो, अनूप महतो समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.


Reporter @ News Bharat 20