बहरागोड़ा (संवाददाता ):– बहरागोड़ा प्रखंड के दो पंचायत में उपमुखिया चुनाव संपन्न हुआ. खेडुआ पंचायत भवन में सोमवार को बीडीओ राजेश कुमार साहू व शिवानंद घटबारी की उपस्थिति में चुनाव हुआ. खेडुआ पंचायत में राम जीवन बेरा को 6 वोट मिले जबकि उत्पल कुमार नायक को 2 प्राप्त हुआ.इस पर राम जीवन बेरा 4 मत से उपमुखिया निर्वाचित हुए. गोपालपुर पंचायत भवन में सीओ जीतराय मुर्मू, बीइइओ विनय कुमार दुबे की उपस्थिति में उपमुखिया चुनाव हुआ.जहाँ संकरी नायक को 3 व दीपिका सिंह को भी 3 मत प्राप्त हुए इस परिस्थिति में मुखिया लक्ष्मी राम मुर्मु ने भोट दिए.उसके बाद संकरी नायक को बिजई घोषित किया गया.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)