जमशेदपुर (संवाददाता ):– शहर से बस कुछ ही दूरी पर कपाली थाना अंतर्गत डोबो रोड़ में एक खुबसुरत व मनमोहक तथा लोगों को आकर्षित करने वाला “उत्सव रिसोर्ट” का जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने फीता काट कर उद्धघाटन किया। इस अवसर पर श्री महतो ने कहा कि यह रिसोर्ट शहर से कुछ दूरी पर पहाड़ी इलाके व खुशनुमा मौसम में लोगों को परिवार के साथ पिकनीक मनाने व शादी विवाह के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इस दौरान रिसोर्ट के प्रोपराइटर संजय पांडे ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए मैं विगत 5 वर्षों से प्रयासरत था। जो की आज जाकर सफल हो गया। उन्होंने कहा कि यहाँ महिलाओं व बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। यह रिसोर्ट परिवार के साथ-साथ उनके बच्चों व महिलाओं को भी काफी आकर्षित करेगा। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया करते हुए कहा की एक बार आए और हमे सेवा का मौका दें। इस अवसर पर सांसद विधुत वरण महतो, प्रोपराइटर संजय पांडे सहित सैकड़ों संख्या में उनके परिवार के लोग व समथर्क इस उद्घाटन समारोह के गवाह बने।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)