कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 135 महिला तथा 130 पुरुष को राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविड -19 वैक्सीनेसन किया गया !इसका उद्घाटन डॉ विजय कुमार के द्वारा किया गया! इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर सभी सभी पुरुष को को लगाया गया! वही 45 से 59 वर्ष महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया गया! उन्होंने कहा कि सभी महिला पुरुषों को शुगर तथा अन्य रोग का जांच कर सभी को वैक्सीनेशन किया जाएगा! इस अवसर पर उपस्थित इरफान खान ,अजय कुमार, अकाउंटेंट सुरेंद्र कुमार ,केयर इंचार्ज गौतम कुमार ,सौरभ कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी आशा सहित एनम भी उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)