

कोचस (रोहतास) सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 13 सितंबर को गर्भवती महिलाओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस में कोविड-19 का टीका लगाया गया। इस आशय की जानकारी पीएचसी प्रभारी ने दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व के इस अभियान के तहत 190 गर्भवती महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाया गया। उन्होंने कहा है की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को ए एन सी चेकअप के साथ बीपी चेक अप और ब्लड शुगर का जांच किया जा रहा है। साथ ही चेकअप कर आयरन एक्सीड की भी दवा दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा इस योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टिका दिया जाएगा। और हर महिलाओं को जांच कर टीका लगेंगे ताकि किसी तरह की कोई महिलाओं को हताहत ना हो। तथा किसी तरह की महिलाओं मे कमी पाए जाने के बाद इलाज कर ही टीका लगाई जाऐगी। इस अवसर पर बीएचएम रहमान, बीसीएम अजय, एनम ,सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


Reporter @ News Bharat 20