इंडिया गठबंधन द्वारा डीसी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

सरायकेला: मणिपुर में विगत तीन महीनों से ज़ारी जातिगत हिंसा पर केंद्र सरकार और मणिपुर राज्य सरकार की उदासीनता के विरोध में जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार एवम झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महातो के संयुक्त नेतृत्व में इंडिया दल राजद जेडीयू आम आदमी पार्टी टीएमसी आदि दलों का डीसी कार्यालय सरायकेला पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, राजद समर्थित इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल आज सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर मोदी सरकार के विरोध मे नारा लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि विगत तीन महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। बावजूद इसके इस मामले में भाजपा केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार की चुप्पी सरकार प्रायोजित हिंसा की ओर इशारा करती है।

सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान और टिप्पणी के बावजूद भाजपा शाहित केंद्र और राज्य सरकार की अकर्मण्यता निहायत ही मानवीय संवेदनाओं है. वही 30 अगस्त को कांग्रेस भवन रांची में आयोजित I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में गठबंधन में शामिल सभी घटक दलों में सहमति बनी है कि कार्यक्रम में शामिल होकर पूरे जोशो-खरोश के साथ भाजपा की चाल, चरित्र और मानसिकता को आम जनता के बीच उजागर किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश नारायण चौबे जेएमएम नेता सानंद आचार्य पप्पू वर्मा रंजित प्रधान झामुमो नेता गोरादा कांग्रेस नेता रामा शंकर पांडे राजदप्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव राजेश यादव सिद्धेश्वर उपाध्याय कुणाल राय संदीप गोप वैजयंती बारी मनमन सिंह जीपालाल मुंडा राणा सिंह श्रीराम ठाकुर सुनील सिंह तस्लीमाखातून, मुबारक मोमिन रूईदास , तुकुनभंज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *