

गम्हरिया /सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):-गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापाचा पंचायत के मुसरीकुदर गाँव में पेय जल की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं।इस समस्या की जानकारी ग्रामीण महिलाओं के द्वारा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि साहू को दी।ग्रामीण पेयजल के लिए व 2-3 किलोमीटर दूर स्थित कुआँ पर निर्भर है। चापानल भी खराब पड़े हुए हैं और कई चापानलों से गंदा पानी निकलता है जो पीने योग्य नहीं है। ऐसी विकट परिस्थती में ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।रेशमी साहू के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आग्रह करने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर संजुक्ता महतो, बेबि देवी, तुला देवी, रोशनी महतो, मालती देवी, पंकज महतो, सरबाशर टुडू, चिंटू महतो, बबलू टुडू, पिंटू महतो और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)