

बहरागोड़ा / जमशेदपुर:- बहरागोड़ा प्रखण्ड अतंर्गत माटिहाना पंचायत स्थित परासिया गाँव का 25 केवी ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से जला हुआ था। इस ट्रांसफार्मर में उपभोक्ताओं की संख्या कम होने के कारण इस तरफ किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा था। ट्रांसफार्मर जलने की सुचना गाँव वालों ने भाजपा के युवा नेता अभिजीत बाग तथा चेम्पू घोष को दी। इसपर अभिजीत बाग ने सांसद विद्युत वरण महतो से संपर्क किया और इस समस्या से उन्हें अवगत कराया। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए सांसद ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर गाँव वालों को यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए कहा। सांसद के कहने पर विभाग ने ग्रामीणों को जले हुए 25 केवी ट्रांसफार्मर के बदले नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। इसपर ग्रामीण तथा भाजपा नेताओं ने सांसद एवं बिजली विभाग को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति अशेष आभार प्रकट किया है ।चेम्पू घोष ने नारियल फोड़कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
मौके पर अभिजीत बाग, सुजीत नाएक, बापी घोष, प्रकाश घोष, रासो साव, शुबेंदु घोष, बावड़ा मुंडा आदि उपस्थित थे


Reporter @ News Bharat 20