जमशेदपुर :- जमशेदपुर के जुगसलाई आर पी पटेल स्थित जुगसलाई नगरपालिका के अधीनस्थ बिवाह भवन को चलाने हेतु बोली लगाई गई जिनमे तीन लोगों ने फ़ॉर्म खरीदा था जिनमे मुख्यतः साई इंटरप्राइजेज, बिनोद इंटरप्राइजेज, एवं महाकालेश्वर कंस्ट्रक्शन शामिल थे । जिनमे सबसे अधिक बोली बिनोद इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर व्यवसायी सह समाजसेवी बिनोद उपाध्याय ने अधिकतम बोली (7650000) की बोली लगा कर ली ,श्री उपाध्याय ने बताया कि यह भवन सभी तरह के कार्यक्रमों के लिए बुक किया जाएगा । साथ ही भवन में हर तरह की सुविधाएं भी दी जाएगी । जुगसलाई में इस तरह के भवन के शुरुआत होने से समाज के सभी वर्गो का इसको लाभ मिलेगा । बुकिंग के लिए जुगसलाई स्थित विनोद इंटरप्राइजेज से संपर्क किया जा सकता है ।