आदित्यपुर: बुधवार को सुबह ए रोड बस्ती के रहने वाले (28) विशाल बासा नामक व्यक्ति अपने घर पर पाइप के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर वालों ने बताया कि विशाल बासा एक निजी कंपनी के कार्य थे और वह ऑपरेटर का काम करते था. और कुछ दिन पहले अपने पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ था जिसके कारण पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी. जिससे दो-तीन दिनों से डिप्रेशन में था. मृतक विशाल के पीछे 2 बच्चे छोड़ गए. वही आदित्यपुर पुलिस जाँच में जुट गई है.
Reporter @ News Bharat 20