जमशेदपुर: डब्लू आर.एम(टाटा स्टील) के प्रांगण में 2 साल के उपरांत विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई,75th अमृत महोत्सव के ऊपरआल पंडाल का थीम आई.एन.एस विक्रांत रखा गया,पंडाल का निर्माण डिपार्टमेंट के ही स्क्रैप मटेरियल से निर्मित किया गया जिसे डब्ल्यू.आर.एम के ही इंप्लाइज ने मिलकर बनाया। उसके उपरांत भोग का वितरण किया गया।पंडाल का उद्घाटन टाटा वर्कर्स यूनियन प्रेसिडेंट टुन्नू चौधरी, डब्लू. आर.एम चीफ रमेश शंकर,टाटा वर्कर्स यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सतीश सिंह, शैलेश सिंह ,टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बिरर, हैड मैकेनिकल पंकज,ऑपरेशन हेड रिजवान हैदर,सीनियर मैनेजर मनमोहन तिवारी। एच.आर.एम सत्यम मंगल मूर्ति,जेडीसी चेयरमैन रणवीर सिंह ,यूसीएम आर के मिश्रा, यूसीएम आर.के सिंह,के द्वारा किया गया।पंडाल निर्माण करने में मुख्य तौर पर उत्तम,शिवम,दिलप्रीत,अंजलि,वर्शा,पायल,शालिनी, मेघा,अविजित का योगदान रहा,सेफ्टी और डेकोरेशन में अफसर अली,अविनाश,विश्वकर्मा, दीपा डे ,सरफराज का योगदान रहा एव पूजा को सफल बनाने में तमा डब्लू. आर.एम के एंपलॉयर्स एवं वेंडर एंपलॉयर्स का सहयोग रहा।
Reporter @ News Bharat 20