टाटा स्टील डबल्यू आरएम विभाग में होगी विश्वकर्मा पूजा, चंद्रयान 3 मॉडल पर बना पंडाल

Spread the love

जमशेदपुर : टाटा स्टील डबल्यू आरएम विभाग में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है, इस साल की विशेषता है कि प्रतिमा को इस प्रकार का बनवाया गया है जिसका इन हाउस विसर्जन किया जायेगा ताकि किसी प्रकार से प्रदूषण ना फैल सके, जो कि टाटा स्टील का बुनियादी सिद्धांत भी है। प्रतिमा का पूजन कार्यक्रम कल सुबह में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। भोग निर्माण में अन्न की बरबादी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने की योजना बनी है।प्रतिमा स्थापित करने और पूजन के लिए एक समिति का गठन हुआ है, जिसमें अध्यक्ष चीफ डब्ल्यू आर एम पंकज कुमार हैं। अन्य सदस्यों में रवि सिंह ,रिजवान हैदर,रणवीर सिंह ,आर के मिश्र, आर के सिंह, शिवम, सुमित, निहित,अफसर अली,आदर्श, पायल,उत्तम,दिलप्रीत, वर्षा,सुनीता,निशा, शालिनी, अंजलि, अविनाश आदि शामिल हैं। पंडाल बनाए जाने में चंद्रयान 3, के थीम का सहारा लिया गया है और कंपनी के युवा कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए कंपनी में उपलब्ध कबाड़ से “Best out of Waste” के सिद्धांत का पालन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *