जमशेदपुर:- जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की ओर से सोमवार को क्लब हाउस बारी मैदान साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें कुल 83 यूनिट रक्त संग्रह किया गया अर्जुन शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान संजीव नेत्रालय द्वारा नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया शिविर में 32 लोगों की आंखों की जांच की गई इसमें से पांच लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे गुड्डू गुप्ता, आनंद बिहारी दुबे , डॉ संजय गिरी ,राजकुमार सिंह , किशोर यादव इत्यादि गणमान्य से अतिथि उपस्थित थे .