

जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC) और सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के संयुक्त तत्वाधान से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया | विभिन्न गतिविधियों से महाविद्यालय के छात्रों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया | कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.पी. महालिक ने किया | सर्वप्रथम एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मानव श्रृंखला बनाकर 100% वोट करने का संदेश दिया | युवा मतदाताओं के बीच चौपाल और पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित सभी विषयों पर जमकर चर्चा हुई | इसके बाद युवा मतदाताओं को बताया गया कि किस तरह मतदान दिवस पर मतदान किया जाता है | अंत में सभी छात्रों ने कैंडल और दिया जलाकर मतदान करने की शपथ ली | इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार चौबे और प्रोफेसर सुरभि सिन्हा के निर्देशन में किया गया | मौके पर वाणिज्य संकाय के शिक्षक भी मौजूद रहे |


Reporter @ News Bharat 20