मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जमशेदपुर । कोल्हान कमिश्नर हरि कुमार केशरी कोल्हान डीआईजी चौथे मनोज रतन ने पूर्वी सिंहभूम जिले में चलाये गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. डीसी सभागार में जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस दौरान 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में लोग वोट डालने की अपील की गई.

पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा

कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों में ओडशा के सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, पश्चिम मेदनीपुर, झाड़ग्राम जिला, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, रांची, खूंटी, सिमडेगा जिला के डीसी, एसएसपी, एसपी एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

गुब्बारा उड़ाकर मतदान का दिया संदेश

इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर मतदान का संदेश दिया गया. जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से तैयार किए गए वाहन स्टीकर और कॉफी मग को लॉन्च किया गया. आकर्षक रंगोली और सेल्फी प्वाइंट में पदाधिकारियों ने तस्वीर खिंचाई. मतदाता शपथ पाठ का आयोजन कर चुनाव में मतदान करने की सभी ने प्रतिबद्धता जताई. वहीं हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर मौके पर कमिश्नर, कोल्हान एवं डीआईजी, कोल्हान ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *