बिक्रमगंज (रोहतास):- बिक्रमगंज नगर परिषद सभापति रबनवाज खां को वार्ड सदस्यों ने शनिवार को सभापति पद से किया बर्खास्त । उनके खिलाफ नगर परिषद के सभी 27 वार्ड अंतर्गत 30 अप्रैल को उपसभापति परविंद्र सिंह के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव पक्ष में 16 वार्ड सदस्यों ने अपना वोट डाला । जबकि अविश्वास विपक्ष में 10 वोट पड़े , एक वोट खारिज रहा । दूसरी तरफ सभापति पद के कुर्सी से रबनवाज खां के बर्खास्त होते ही अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले वार्ड सदस्यों में खुशी देखी गयी । जबकि इस चुनाव के किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले जदयू के वरीय नेता आलोक सिंह को 16 वार्ड सदस्यों ने उन्हें फूल माला पहना बधाई दी । जबकि जदयू नेता ने भी उन्हें गले लगा बधाई देते हुए बताया कि यह जीत वार्ड सदस्यों की विकास की जीत है । जिससे अब नगर परिषद में अब नये रूप में विकास कार्य की बयार बहेगी । दूसरी तरफ इस संबंध में जदयू नेता आलोक सिंह मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नगर परिषद में विकास कार्य के नाम पर साथ ही साथ वार्ड सदस्यों पर तनाशाही रुख अपनाते हुए रबनवाज खां ने नगर परिषद विकास कार्य के नाम पर खजाने को लूटने में कोई कसर नही छोड़ी है । जिसको लेकर वार्ड सदस्यों में उनके खिलाफ रोष व्याप्त थी ।
जिस वार्ड सदस्यों ने सभापति पद से बर्खास्त करने का कार्य किया है । इस संबंध में ईओ सूर्यानंद सिंह ने बताया कि 27 जुलाई 2021 को रबनवाज खां के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने पहला अविश्वास प्रस्ताव लगाया था । जिस प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग पटना बिहार द्वारा तकनीकी कारण से उसे अमान्य करार दिया गया था । जिसके बाद 29 मार्च 2022 को पुनः दूसरी बार रबनवाज खां के सभापति बनते ही पुनः 30 मार्च को 15 वार्ड सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगा दिया । जिसे 30 अप्रैल 2022 को 16 वार्ड सदस्यों द्वारा लगाये अविश्वास प्रस्ताव अंतर्गत पारित किया गया । दूसरी तरफ भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि बिक्रमगंज नगर परिषद में नये सभापति के बनते ही विकास की बयार बहेगी । जहां 16 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास लगा विकास कार्य के नाम पर लूट करने वाले सभापति को बर्खास्त करने का कार्य किया है । ज्ञात हो कि 9 जून 2018 से 26 जुलाई 2021 तक पहले सभापति पद तहत रबनवाज खां ने पदभार संभाला था । वही रबनवाज खां के बर्खास्त होते ही शहरवासियों में भी खुशी देखी गयी । जबकि यह चुनाव एडीएम अनिल कुमार पांडेय व पुलिस पदाधिकारी के सख्त निगरानी में शांतिपूर्ण संपन्न करायी गयी । मौके पर उतरी जिला पार्षद प्रभाष चन्द्र सिंह , पूर्व उपसभापति विकास सिंह , जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजयव्रत पांडेय , छोटू सिंह , गुडू सिंह , भुलेटन सिंह , चंदन सिंह , मुन्ना सिंह , सरोज सिंह , राणा सिंह , दारा सिंह सहित सैकड़ों के तदात में समर्थक उपस्थित थे ।
Reporter @ News Bharat 20