जमशेदपुर:- साकची के सागर बियर बार में शराब पीने के दौरान दोस्तों के बीच हुई मारपीट की घटना में अब नया मोड़ आता जा रहा है. पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है उसके हिसाब से घटना गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास की है. यहां पर बुधवार की सुबह 10 बजे आरोपियों ने मारपीट की थी. मारपीट की घटना के बाद ही सभी दोस्त साकची बियर बार में नशा करने के लिये गये हुए थे. वहीं दूसरी ओर सागर बियर बार के सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिख रहा है कि पीने के दौरान दोस्तों के बीच टेबुल पर मारपीट हुई थी और जितेंद्र जमीन पर गिर गये थे और गंभीर चोटें आयी थी.
इसपर हुई है नामजद प्राथमिकी
पूरे मामले में गोविंदपुर जनता मार्केट के रहने वाले मंटू सिंह, पुनित सिंह और मुन्ना सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा भी एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने यह मामला जितेंद्र की पत्नी सीमा देवी के बयान पर दर्ज किया है. घटना के बाद ही गोविंदपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन दूसरे दिन भी किसी को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Reporter @ News Bharat 20