जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश तथा खरकई बांध के 1 गेट को 4 बजे खोले जाने की सूचना है जिससे खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने की संभावना है। नदी के जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है। जिला उपायुक्त द्वारा जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी एवं जमशेदपुर सदर के अंचलाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी को तटीय इलाके में तत्काल अलर्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है।तथा आकस्मिक स्थिति में लोगों को सुरक्षित जगह पर रखने की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि लगातार हो रही बारिश तथा खरकई बांध का एक गेट खोले जाने के कारण खरकाई नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय निकाय एवं प्रखंड प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।आकस्मिक स्थिति बन जाने पर त्वरित कार्रवाई कर जान माल की सुरक्षा की जाएगी, इसके लिए प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है । उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील किया है कि डूब क्षेत्र या नदी किनारे तरफ नहीं जाएं। अपने परिवार एवं जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए ऊंचाई वाले स्थानों में रहें।
Reporter @ News Bharat 20