जमशेदपुर:- दिमागी रूप से बीमार चल रहे बिरसानगर जोन नंबर 2 के रहनेवाले करम सिंह को उसकी मां बलवंत कौर ने दुकान से राशन लाने के लिये रुपये दिये थे, लेकिन वह राशन लेकर आने के बजाये कीटनाशक पीकर ही घर पर चला आया. घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे लेकर एमजीएम अस्पताल में पहुंचे हुए हैं. यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर करम की मां बलवंत कौर ने बताया कि वह दिमागी रूप से बीमार चल रहा है. उसका इलाज 5-6 सालों से चल रहा है. कुछ दिनों से उसकी हालत में तेजी से सुधार आ रहा था. इस कारण ही उसे राशन लाने के लिये मंगलवार की दोपहर भेजा गया था. कीटनाशक पीकर उसने सभी की परेशानी को और बढ़ा दिया है.