जमशेदपुर:- बिष्टुपुर गरम नाला की रहने वाली पुनिता कुमारी कल दोपहर को अपने बच्चे को लाने के लिये स्कूल गयी हुई थी. इस बीच ही पड़ोस का ही दीपक महतो छत के सहारे घर में घुसा और जेवर की चोरी कर ली. बच्चे को लेकर जब वह अपने घर पर पहुंची, तब घटना की जानकारी मिली. इसके बाद थाने पर जाकर मामला दर्ज कराया.
घटना के बाद से ही फरार है आरोपी
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बादे से ही फरार हो गया है. अगर उसने चोरी नहीं की होती, तब वह घर से फरार क्यों रहता. घटना के दिन पड़ोस के लोगों ने भी पुनिता के घर पर उसे देखा था. इसके बाद ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है.
Reporter @ News Bharat 20