जमशेदपुर : पटमदा के कटिन में सड़क हादसे में 10 साल की पुनम महतो और उसकी मौसी पुष्पा महतो मंगलवार को घायल हो गयी. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ने बताया कि घटना के समय वे दोनों सड़क से बस पकड़ने के लिये कटिन चौक की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही एक बाइक ने धक्का मार दिया. घटना में पुष्पा का सिर फूट गया और पुनम को भी काफी चोटें आयी है.
सीतारामडेरा के छायानगर के हैं दोनों घायल
दोनों घायल सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर के रहनेवाले हैं. दोनों पटमदा के मानीपाड़ा गांव गये हुये थे. वहां पर पुनम के लिये मन्नत पूरा करने गये थे. इसके बाद वे मंगलवार को कटिन चौक की तरफ बस पकड़ने के लिये जा रहे थे. इस बीच बांगुरदा की तरफ आ रहे एक पिकअप और बाइक में टक्कर हो गयी थी. घटना में बाइक से ही दोनों को चोटें आयी है.