बिक्रमगंज/रोहतास:- देहाती परिवेश में रहकर तथा पढ़ लिखकर मैट्रिक परीक्षा 2022 में 472 अंक हासिल कर यानी 94.4% के साथ बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत जोन्ही ग्राम निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन व रोबिना खातुन का पुत्र अफजल खान और काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयश्री पंचायत के मिश्रवलिया निवासी मनोज मिश्रा व रेखा मिश्रा की पुत्री खुशी कुमारी 419 अंक हासिल कर यानी 83.4% के साथ टॉपर बनकर अपने माता-पिता , गुरुजनों एवं अपने जिले का नाम रौशन किया है । बताते चलें कि उक्त विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार 441 ,मोहम्मद अर्शलम 439 ,शिवराज कुमार 438, शिवम कुमार 431 ,पवन कुमार 411 , विशाल 399 ,राजा कुमार 390 , आकाश पांडेय 367, मनीष कुमार 377 , मोहम्मद कामरान 369 , छोटन कुमार 368 , सत्यम कुमार 363 , रिशु राज कुमार 364 , रोहित कुमार 384 , उदय कुमार 373 , रवि कुमार 363 , अभिषेक कुमार 313, गौरव कुमार 332 , मनीष कुमार 325 , प्रिंस कुमार 339 ,अमृत कुमार पांडेय 349 व छात्रा अनिशा कुमारी 365 , मुस्कान 392 ,आरजू परवीन 389 , प्रिया कुमारी 384 , निशु कुमारी 358 , रिया कुमारी 357 , काजल कुमारी 318 , काजल कुमारी 315 , साक्षी कुमारी 311 , नेहा कुमारी 308 ने प्रथम स्थान पाया है । विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक 2022 के वार्षिक परीक्षा में कुल हमारे विद्यालय से 70 छात्र व छात्राओं ने परीक्षा दी थी । जिस परीक्षा में 56 छात्र व छात्राओं ने प्रथम स्थान और 14 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किए है । निदेशक ने अपने साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के तरफ से सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को वार्षिक परीक्षा 2022 के घोषित परिणामों को लेकर साधुवाद दिया है । साथ ही साथ आगे बढ़ने के लिए अपने विद्यालय के सफल सभी छात्रों को बधाई देते हुए आशिर्वाद दी है । मौके पर शिक्षक सत्तार खान , मोहम्मद सैफुल्लाह , दिनेश पाठक , गुप्तेश्वर पंडित , शिक्षिका अल्का देवी , रीमा , प्रिया , मुन्नी व रुचि कुमारी मौजूद हुए ।