

जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि जमशेदपुर में शाम के 4 बजे के भीतर शनिवार को बारिश हो सकती है. जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, रांची, खूंटी, रामगढ़, गुमला और गिरिडीह में भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

40-50 किमी./घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं
शनिवार को दोपहर के 12 बजे से लेकर शाम के 4 बजे के बीच 40 से लेकर 50 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. इस बीच मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी आशंका व्यक्त की गई है. बारिश होने की भी प्रबल संभालवा व्यक्त की गई है.

Reporter @ News Bharat 20